लातेहार, अगस्त 21 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखण्ड के अति सुदूरवर्ती पंचायत ओरसा के ओरसापाठ में बुधवार को कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अभय मिंज एवं मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष सहित पूरी पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नवनियुक्त पंचायत कमेटी में अध्यक्ष सुलेमान लोहरा उपाध्यक्ष किशुन नगेसिया, विवेकपाल नगेसिया,महासचिव चछन्दु नगेसिया, नहरु नगेसिया, संजय लोहरा, रामसाय नगेसिया, सिब्रियानुस नगेसिया, सलमान अहमद, रौशन राम, सुशीला नगेसिया, विनीता नगेसिया शामिल हैं। मौके पर रामनरेश ठाकुर, शहीद खान, सत्येन्द्र जायसवाल, सलमान अहमद, बाबु इमरान, रहमान अहमद सहित भारी स...