लातेहार, नवम्बर 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तरवाड़ीह पंचायत के ओरवाई के नीच टोला में धार्मिक वातावरण के बीच श्री राम चरित मानस कथा सह झांकी की अनुपम प्रस्तुति की गई। मानस मणि दीप सेवा संस्थान अनाथालय गुरुकुल आश्रम सरनाधाम बारेसांढ़ के आचार्य रमेश जी महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें सुंदरकांड पाठ, श्री राम कथा, झंडा बदली सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। जानकारी देते हुए आचार्य रमेश जी महाराज ने बताया कि संत श्री नागेश्वर स्वामी जी महाराज द्वारा वर्ष 2004 में ओरवाई के नीच टोला में संस्थान का केंद्र स्थापित किया गया था। स्थापना के बाद से ही ग्रामीणों द्वारा विधि-विधान के साथ नियमित पूजा-पाठ और सेवा कार्य किए जाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 20 नवंबर को यहां दो दिवसीय वर्षगांठ क...