पलामू, मई 4 -- मेदिनीनगर। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में ओरल हेल्थ की समस्या से जूझ रहे 150 मरीजों को काउंसलिंग विंग ने पूर्णतः ठीक करने में सफलता पाई है। समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में करीब 600 से ज्यादा मरीजो का काउंसलिंग किया गया। इसमें 150 पूरी तरह ठीक हो गए। लगभग 200 मरीजों में सुधार की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि काउंसलिंग के लिए वर्तमान समय तक संसाधनों की कमी है। विंग के पास कंप्यूटर, अपना व्यस्थित कमरा सहित अन्य संसाधनों को कमी है इससे विंग, मरीजों के हित में और बेहतर नहीं कर पा रहा है। विंग की स्थितियां ठीक होते ही ना सिर्फ मरीजों को संख्या बढ़ेगी बल्कि मरीजों के डाटा सहित अन्य आंकड़े आसानी से संरक्षित किए जा सकेंगे। काउंसलिंग विंग की इंचार्ज एएनएम नीतू कुमारी ने बताया कि काउंसलिंग के मरीज ईएनटी, डेंटल, टीबी और मे...