पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पीलीभीत। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय(मेडिकल कॉलेज) में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कार्य की अक्टूबर माह में शुरूआत के बाद अब बायोप्सी को लेकर भी सुविधा शुरू करा दी गई है। ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को निजी या बाहरी जिलों के अस्पतालों पर निर्भरता खत्म हो। अक्टूबर माह से अब तक कुल पंजीकृत मरीजों की संख्या 17 हो चुकी है। इनमें से कुल तीन की बायोप्सी कराते हुए एक की रिपोर्ट मिल चुकी है। जबकि दो मरीजों की रिपोर्ट अभी लंबित है। एक प्राप्त बायोप्सी रिपोर्ट में एक इरिटेशनल फाइब्रोमा डायग्नोस किया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्य सेवा में प्राचार्य डा.संगीता अनेजा ने विभागाध्यक्ष डेंटल यूनिट के डॉ. कनहैया लाल गुप्ता को हिस्ट्री टेकिंग क्लिनिकल जांच में लगाया है। जबकि सीनियर रेज़िडेंट, कम्युनिटी मेडिसिन डॉ. शॉभित सिंह, को प्रमो...