बरेली, मई 31 -- तंबाकू ओरल कैंसर के साथ फेफड़ों को गला देता है। विश्व में हर साल 70 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है। साठ लाख से अधिक मृत्यु प्रत्यक्ष तंबाकू उपभोग से होती है। भारत में मौत का प्रमुख कारण तंबाकू है। तंबाकू सेवन करने वालों में दिल की बीमारियों की भी आशंका ज्यादा रहती है। - 70 फीसद कैंसर की वजह है तंबाकू एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के ओंकोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ.पियूष कुमार के अनुसार तंबाकू सेवन चाहे किसी रूप में हो यह खतरनाक और नतीजा कैंसर है। कैंसर की बड़ी वजह तंबाकू ही है। करीब 70 फीसदी मरीज तंबाकू के सेवन या धूम्रपान से कैंसरग्रस्त होते हैं। तंबाकू सेवन का नतीजा मुंह और फेफड़ों के कैंसर के रूप में दिखता है। एडवांस स्टेज में होती है तंबाकू के कैंसर एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के पल्मोनरी विभाग के एचओडी डॉ.ललित सिंह कहते हैं कि तंबा...