हरदोई, नवम्बर 15 -- हरदोई। हरदोई मेडिकल कॉलेज के दंत चिकित्सा विभाग ने ओरल इम्प्लांटोलॉजी विषय पर एक दिवसीय लेक्चर शृंखला एवं हैंड्स-ऑन वर्कशॉप की। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ.जेबी गोगोई ने दंत विभाग के नवाचारों एवं प्रयासों की सराहना की। चार उच्चस्तरीय व्याख्यान में इम्प्लांट प्लानिंग, सर्जिकल स्टेप्स, इम्प्लांट प्रॉस्थेटिक्स, रिस्टोरेटिव एप्रोच, क्लिनिकल केस हैंडलिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने सरल, वैज्ञानिक और व्यवहारिक शैली में विचार रखे। लाइव प्रैक्टिकल डेमोन्स्ट्रेशन से प्रतिभागियों को इम्प्लांट प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। साथ ही प्रतिभागियों ने मॉडल पर हैंड्स-ऑन अभ्यास से उन्हें वास्तविक क्लिनिकल अनुभव का एहसास हुआ। गेस्ट लेक्चरर लखनऊ से डॉ.लव कुमार भाटिया एवं डॉ.हेदर इक़बाल, हरदोई दंत विभाग से डॉ. प्राची झा ने सहभाग...