रांची, नवम्बर 19 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पिस्का क्रशर मंडी के पास स्थित एक मकान में गुरुवार की रात ओरमांझी पुलिस ने छापेमारी कर 5000 पीस विस्फोटक जब्त किया है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से दो युवक भाग निकले। यह विस्फोटक पत्थरों को विस्फोट कर तोड़ने अर्थात स्टोन चिप्स के लिए उपयोग करने हेतु रखा गया था। यह मकान पिस्का गांव निवासी आनंद बेदिया का बताया जा रहा है। पुलिस मकान मालिक समेत इस धंधे के मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है और यह पता लगा रही है कि विस्फोटक कहां से लाया जाता था, क्योंकि यहां से इसकी बिक्री भी की जाती थी और इसे ओरमांझी के अलावा दूसरे स्थानों पर भेजा जाता था। दारोगा सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की। जब्त किया गया विस्फोटक 1. एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) : क्लासिक 2.25 एमएम गुना 12 ग्राम के 25 का...