रांची, मई 15 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस ने 44 मवेशियों से लदा एक कंटेनर बुधवार की रात एनएच 33 पर पुंदाग गांव के पास जब्त कर लिया। मौके से कंटेनर के चालक जचलालपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के फरजान, पशु तस्कर लोहरदगा के इस्लामनगर निवासी जाबिर कुरैशी, राहतनगर लोहरदगा के जैनूल अंसारी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। सभी मवेशियों को ओरमांझी के कमता गांव में रखा गया है। इससे पहले एसएसपी के निर्देश पर ओरमांझी थाना थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर पुंदाग गांव के पास छापेमारी कर मवेशियों से लदा कंटेनर जब्त किया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि मवेशियों को लोहरदगा से लेकर बिहार जा रहे थे। पुलिस इस धंधे से जुड़े अन्य कारोबारियों का पता लगा रही है। अनिल कुमार, थाना प्रभारी ओरमांझी सूचना मिली थी कि कं...