रांची, अगस्त 6 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। भगवान बिरसा जैविक उद्यान के पास मंगलवार की रात 32 मवेशियों से लदा एक कंटेनर पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस को देखते ही मवेशी तस्कर और कंटेनर चालक फरार हो गए। पुलिस ने सभी मवेशियों को कमता गांव में रखा है। वहीं तस्करों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कांके से रिंग रोड की ओर से एक कंटेनर में मवेशी ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ओरमांझी जू के पास वाहन चेकिंग के दौरान कंटेनर पकड़ा। जानकारी के अनुसार, मवेशियों को पटना ले जाया जा रहा था, वहां से उसे बाहर भेजा जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...