रांची, जून 28 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत बारीडीह मध्य विद्यालय में शनिवार को किसान समृद्धि योजना के तहत एक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 10 किसानों के बीच सौर ऊर्जा (सोलर पावर) से चलने वाले चलंत पानी मशीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक राजेश कच्छप, जिला कृषि पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद और बीडीओ कामेश्वर बेदिया उपस्थित थे। इस योजना के तहत ओरमांझी में कुल 102 किसानों ने आवेदन कर रजिस्ट्रेशन कराया है। पहले चरण में 10 किसानों को मशीन दी गई है, जबकि शेष किसानों के बीच शीघ्र वितरण किया जाएगा। विधायक कच्छप ने कहा कि यह मशीन किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी। यह चलंत मशीन एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जाई जा सकती है और इसमें बिजली की कोई आवश्यकता नहीं होती। इससे...