रांची, अप्रैल 28 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। बैक टू स्कूल कैंपेनिंग (रूआर) पर प्रखंड शिक्षा विभाग द्वारा एकदिनी कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि बीडीओ कामेश्वर बेदिया शामिल हुए। 25 अप्रैल से लेकर 10 मई तक पांच से लेकर 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत स्कूल में नामांकन कराना है। बीडीओ ने कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और शिक्षा विभाग के सहयोगी कर्मियों से कहा कि यह साधारण फंडा है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक आंगनबाड़ी केंद्र को पकड़े, मध्य विद्यालय वाले शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पास करनेवाले बच्चों को अपने स्कूल में लाएं और उच्च विद्यालय वाले शिक्षक मध्य विद्यालय के बच्चों को अपने स्कूल में नामांकन कराएं। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा नहीं छूटे इसके लिए काम करना है। रही बात जाति प्रमाण पत्र और आधार ब...