रांची, सितम्बर 28 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। वन प्राणी सप्ताह 2025 के तहत ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के बच्चों के लिए भगवान बिरसा जैविक उद्यान द्वारा निबंध लेखन और स्थल चित्रांकन प्रतियोगिता चार अक्तूबर को आयोजित की गई। उद्यान प्रशासन ने बच्चों के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता नहीं कर रही है। वन प्राणी सप्ताह दो से आठ अक्तूबर तक मनाया जाएगा। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों जो प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लानेवाले को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्रुप के लिए एक स्कूल से तीन छात्राओं को भेजना होगा। भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को स्थल चित्रकार के लिए चित्र बनानेवाले सामग्री स्वयं लेकर आना है। यह है विषय निबंध लेखन के ग्रुपों क में वर्ग नौ और 10 के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। जिनके विषय है सामुदायिक और प...