रांची, दिसम्बर 6 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। एसएस हाई स्कूल खेल स्टेडियम में शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर तीन दिनी सांसद खेल महोत्सव शुरू हुआ। यह महोत्सव सभी प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है। पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। पहले दिन कुल 40 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया और फुटबॉल के कई मैच खेले गए। समारोह में उपस्थित लोगों ने सांसद सेठ के प्रयासों की सराहना की, जिनके मार्गदर्शन में सांसद खेल महोत्सव रांची की खेल प्रतिभाओं को नई दिशा और पहचान दे रहा है, जिससे युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। समारोह में दिलीप मेहता, ऐश्वर्या सेठ, सुनील महतो, अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेन्द्र शाही, राजेश गुप्ता, शशि मेहता, प्रमोद सिंह, सिकंदर महतो, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, मुखिया अलखनाथ महतो, संतोष कुमा...