रांची, अप्रैल 10 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुच्चू गांव में बने नए शिव शक्ति हनुमत मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ एक मई से नौ मई तक होगा। प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर आयोजन समिति गठित की गई है। 12 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। महायज्ञ के दौरान नौ दिनों तक राम कथा वृंदावन के कथावाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज सुनाएंगे। एक मई को प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली जाएगी। वहीं नौ मई को प्राण-प्रतिष्ठा पूर्णाहुति यज्ञ विश्राम होगा। इस दौरान राम कथा और दो मई से लेकर आठ मई तक प्रतिदिन दो बजे से पांच बजे तक महाभंडारा होगा। यह जानकारी मंदिर निर्माण सह महायज्ञ समिति कुच्चू द्वारा की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...