रांची, जुलाई 21 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। सावन माह की दूसरी सोमवारी पर प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में भगवान भोलेशंकर को जल चढ़ाने के लिए होड़ लगी रही। सोमवार को पूजा समिति ओरमांझी और गगारी गांव में कांवर सह कलश यात्रा निकाली गई। पूजा समिति ओरमांझी द्वारा दुर्गा महादेव मंदिर परिसर से कांवर यात्रा निकाली गई। कांवर यात्रा में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और स्वामी दिव्यानंद महराज शामिल हुए। कांवर यात्रा मंदिर परिषद से जयकारा लगाते हुए छठ घाट नदी पहुंची। इसके बाद भगवान भोलेनाथ को कलश में जल लेकर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...