रांची, जनवरी 28 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री चौक स्थित रंजीत डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक 29 वर्षीय रंजीत कुमार महतो ने मंगलवार को अपनी दुकान में फांसी लगाकर जान दे दी। वह चकला सरनाटोली गांव का निवासी था। फांसी लगाते समय वह किसी से वीडियो कॉल से बात कर रहा था। पुलिस फांसी लगाने के मामले की जांच उसके मोबाइल के आधार पर कर रही है। घटना के संबंध मृतक के पिता हरेकृष्ण महतो ने बताया कि रंजीत सुबह नौ बजे घर से दुकान के लिए निकला था। मंगलवार को दिन के एक बजे सूचना मिली कि उसने अपनी दुकान का आधा शटर बंदकर फांसी लगा ली। इसके बाद उसे मेदांता अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी में...