रांची, अगस्त 28 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से की गई है। इस संबंध में एक जून युवती ने हैदरनगर निवासी तौसीफ आलम पर यौन शोषण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी में बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के पहले आरोपी तौसीफ आलम छत्तीसगढ़ भाग गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...