रांची, सितम्बर 30 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में मंगलवार को मां दुर्गा के अष्टम रूप महागौरी की पूजा की गई। बुधवार को कुमारी कन्या पूजन और बुधवार को रावण और कुंकरण का पुतला दहन किया जाएगा। वहीं ओरमांझी के जिन स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की गई है उनमें लाल बहादुर शास्त्री क्लब दड़दाग, पूजा समिति ओरमांझी, सार्वजनिक पूजा समिति चुटूपालू, पूजा समिति कुच्चू, सिलदिरी, पांचा, बारीडीह आनंदी, चकला, जयडीहा, हुटुप और कुकुई आदि शामिल है। ओरमांझी में आधा दर्जन स्थानों पर होगा रावण दहन प्रखंड में रावण दहन लाल बहादुर शास्त्री चौक दड़दाग, बारीडीह, पूजा समिति ओरमांझी, आनंदी और कुच्चू आदि जगहों पर किया जाएगा। सप्तमी के दिन पूजा समिति आनंदी द्वारा माता का जागरण कराया गया था, जहां लोगों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। जबकि शास्त्री क्लब ...