रांची, सितम्बर 29 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। सोमवार को प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पट खुल गए। मां दुर्गा के सप्तम् रूप कालरात्रि की पूजा हुई। मंगलवार को महागौरी पूजन और सिंध बलि पूजा होगी। ओरमांझी के बारीडीह, हुटुप और सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति चुटूपालू के द्वारा स्थापित मां दुर्गा के पुजा पंडाल का उद्घाटन राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने किया। सोमवार को पट खुलने के बाद मां कालरात्रि की पूजा की गई। इस दौरान सभी पूजा पंडालों में महिलाओं और बच्चों की भीड़ उमड़ी। जय माता दी के गगनचुंबी जयकारे से क्षेत्र गूंज रहा था। ओरमांझी में 10 स्थानों पर स्थापित की गई है प्रतिमा प्रखंड में हर वर्ष की तरह 10 स्थानों पर मां भवानी का पूजन हो रहा है। इसमें लाल बहादुर शास्त्री क्लब दड़दाग, पूजा समिति ओरमांझी, सार्वजनिक पूजा समिति चुटूपालू, प...