रांची, जनवरी 14 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। एनएच 33 पर चुटूपालू स्कूल के पास आरजू नामक बस की चपेट में आने से एक नाबालिग घायल हो गई। घटना बुधवार की रात 7:30 की बजे की है। जानकारी के अनुसार, चुटूपालू गांव निवासी विजय महली की 16 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी मकर संक्रांति सह कृषि प्रदर्शनी मेले से घर लौट रही और रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने बस पर पथराव कर दिया। इसके बाद चालक सड़क पर बस खड़ी कर फरार हो गया। इसके बाद भीड़ ने बस में सवार यात्रियों को निकालकर आग लगा दी, जिससे बस जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर ओरमांझी थानाप्रभारी शशिभूषण चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रांची से अग्निशमन टीम बुलाकर आग बुझाई। इधर, घायल नाबालिग को पिस्का सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चु...