रांची, जून 4 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक बोरिया सड़क पर साईनाथ विश्वविद्यालय के पास पुल की रेलिंग से टकराकर घायल स्कूटी सवार दो छात्रों की रिम्स में मौत हो गई। घटना बुधवार की रात 8:30 बजे की है। मृतक 25 वर्षीय राहुल हेंब्रम और 22 वर्षीय आशीष कुमार हजारीबाग जिले के ठाकुरबेरा कज्जू गांव के निवासी थे। दोनों रांची में रहकर पढ़ाई करते थे। इससे पहले सूचना मिलने पर ओरमांझी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा था। जानकारी के अनुसार, स्कूटी से दोनों छात्र रांची की ओर जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...