रांची, जुलाई 18 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। आरटीसी कॉलेज दड़दाग द्वारा शुक्रवार को एनसीसी और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में नशापान के खिलाफ जनजागरण अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली को पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने झंडा दिखाकर कॉलेज परिसर से रवाना किया। रैली शास्त्री चौक से दड़दाग गांव घूमकर पुन: कॉलेज पहुंची। पूर्व सांसद ने कहा कि समाज नशा का शिकार हो रहा है। एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए नशापान के खिलाफ एक मजबूत संकल्प की जरूरत है। उन्होंने युवाओं को सभी तरह के नशा से दूर रहने का संदेश दिया। रैली में कॉलेज के निदेशक डॉ पारसनाथ महतो, प्राचार्य भीम महतो, प्रो योगेंद्र ठाकुर, प्रो शैलेंद्र मिश्र, रीता कुमारी, रणजीत कुमार सिंह, प्रो प्रेमनाथ मुंडा, प्रो एकबाल अंसारी, प्रो शशि मिश्र, प्रो आरएन पांडेय, अशोक कुमार, रेणु चौधरी, अलका ति...