रांची, नवम्बर 6 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दो स्थानों पर रास मेला लगाया गया। इस दौरान आयोजन समितियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए गए, इसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। रासलीला समिति ओरमांझी और राधा कृष्ण पूजा तथा रास मेला समिति बारीडीह द्वारा बुधवार की देर रात भगवान कार्तिकेय की पूजा-अर्चना की गई। गुरुवार को रास मेला लगाया गया। इस दौरान ओरमांझी मेला समिति द्वारा मनोरंजन के लिए माता का जागरण और छोटा नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया था। पूजा और रास मेला को सफल बनाने में ओरमांझी में सत्यनारायण तिवारी, संतोष कुशवाहा, दिलीप मेहता, रवि वर्मन, प्रयाग महतो, सुरेश मेहता का योगदान रहा। वहीं, बारीडीह में सुजीत नायक, रामकिशोर करमाली, संजय करमाली, अशोक नायक, मन...