रांची, फरवरी 26 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि की पूजा ओरमांझी और आसपास के क्षेत्रों में भक्तिभाव के साथ की गई। शिवरात्रि के मौके पर ओरमांझी के महावीर मंदिर शास्त्री चौक, शंकर घाट स्थित शिव मंदिर और चुटूपालू और अन्य स्थानों पर शिव बारात निकाली गई। प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में भी भगवान शंकर की पूजा की गई। मंगलवार से ही शिव के भक्त मंदिरों की साज सज्जा करते नजर आए। बुधवार को सभी मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया। कई जगहों पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन किया गया। बंगाल से कीर्तन मंडली अपनी मधुर आवाज से लोगों को कीर्तन सुनाया। शास्त्री चौक स्थित महावीर मंदिर में दड़दाग गांव से शिव बारात आई और चुटूपालू में आकर्षक झांकी के साथ शिव बारात निकाली गई। दोहाकातू मंदिर से बारात चुटुपालू गांव होते हुए शिव मंदिर पहुंची। मंदिर के पास आने के बाद महि...