रांची, मई 2 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री चौक के पास जय हिन्द नामक ज्वैलर्स दुकान से चार हथियारबंद लुटेरे 12 लाख रुपये का जेवरात, 80 हजार रुपये नकद और तीन मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वहीं विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान मालिक सुधीर कुमार सोनी के साथ मारपीट की और एक राउंड गोली भी चलाई। हालांकि गोली सुधीर के बगल से निकल गई। घटना गुरुवार की शाम लगभग 4.45 बजे की है। जिस समय अपराधी जेवर दुकान में लूटपाट करने पहुंचे थे उस समय बारिश हो रही थी। लुटेरे की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष थी और सभी पिस्टल से लैस थे। सूचना मिलने पर ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दुकान में लगे सीसीटीवी देखने से पता चला कि तीन लुटेरे हेलमेट और मास्क तथा एक लुटेरा टोपी और मास्क लगाए हुए था। इस संबंध में दुकान सं...