रांची, मई 21 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। एनएच-33 पर टोल प्लाजा के समीप बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें लोहरदगा इस्लामनगर निवासी कार चालक मुमताज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वे अपनी बलेनो कार को सड़क किनारे लघु शंका के लिए रोक कर उतरे थे। लघु शंका के बाद लौटने के दौरान रामगढ़ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन ट्रक ने आगे खड़ी बलेनो कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों और कार में सवार अमर प्रसाद ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रोका और पुलिस को सूचना दी। घायल मुमताज को पहले रामगढ़ सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच: घट...