रांची, दिसम्बर 24 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संयोजक मंडल द्वारा बुधवार को ओरमांझी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें प्रखंड के आंदोलनकारियों और प्रबुद्ध लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष रमेश साहू, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, प्रतिभा पांडेय, चिंतामणि महतो और प्रवीण झा शामिल हुए। रमेश साहू ने सरकार से छूटे हुए आंदोलनकारियों के नाम जोड़ने, सभी को एक समान पेंशन देने और 'आंदोलनकारी बोर्ड' गठित करने की मांग की। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड स्तर पर एकजुट होकर आंदोलन करने का आह्वान किया। पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने राज्य गठन में अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान पर चर्चा की। मौके पर नागेश्वर महतो, अंजीत कुमार, रहीम अंसारी, नाबेश्वर महतो, मिथिलेश भंडारी, मोतीलाल महतो, नरेश कुमार यादव, शी...