रांची, अगस्त 9 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बारीडीह और आनंदी गांव में 26 जुलाई की रात चार दुकानों में हुई चोरी का ओरमांझी पुलिस ने खुलासा कर लिया। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के सभी छह लोगों को गिरफ्तार किया है इनमें तीन नाबालिग हैं। सभी बूटी और बीआईटी के निवासी हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने ओरमांझी और टाटीसिलवे में हुई चोरी का सामान भी जब्त किया है। ओरमांझी थाने में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि 26 जुलाई की रात भुनेश्वर साहू, बालेश्वर साहू, प्रदीप साहू और आनंद कुमार मुंडा की दुकान में चोरी हुई थी। सभी आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, सतीश कुमार, नीतीश कुमार, रंजीत कुमार महतो और विनय कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल थे। ये...