रांची, जुलाई 28 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आनंदी गांव स्थित जगाती चौक के पास रविवार की रात चोरों ने चार दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान चुरा लिया। एक दुकान के बगल में लगे सीसीटीवी में दिख रहा था कि पांच चोर पैदल पहुंचे और एक-एक कर चारों दुकानों में चोरी की। इस संबंध में तीन दुकानदारों ने ओरमांझी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। ज्ञात हो कि पांचों चोर अनीशा हार्डवेयर दुकान का शटर तोड़कर 11 हजार रुपये नकद और कई बंडल बिजली का तार चुरा लिया। दुकान के मालिक ने भुनेश्वर साहू ने बताया कि नकद समेत 70 हजार का सामान चोरी हुआ है। वहीं बालेश्वर साहू की बीज दुकान का शटर तोड़कर 2000 रुपये नकद उठा ले गए। आनंद मुंडा की राशन दुकान से 8000 रुपये नकद और सामान चुरा लिए। इधर, बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र चलानेवाले दुकानद...