रांची, अगस्त 18 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पर पूजा समिति ओरमांझी जन्माष्टमी पूजा समिति शास्त्री चौक और सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति चुटूपालू द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा आयोजित की गई। वहीं नन्हें-मुन्नों बच्चों ने राधा-श्रीकृष्ण बनकर आकर्षण बिखेरा। ओरमांझी के दुर्गा महादेव मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा-अर्चना के बीच भक्तों ने दर्शन कर पुण्य का लाभ उठाया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा को सफल बनाने में मुख्य पुजारी कुणाल गोस्वामी, नंदगोपाल साहू, रामकुमार महतो, शंकर साहू, संतोष गुप्ता, ललिता देवी, कुलदीप तिवारी, कुंदन साहू, संतोष कुशवाहा, विनय कुमार मिश्र, कैलाश साहू और राजेश साहू का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...