रांची, अप्रैल 30 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुच्चू गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर लगभग 20 लाख रुपये के जेवरात और 80 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। जिस समय यह वारदात हुई उस समय दोनों परिवार गांव में चल रहे श्रीश्री 1008 शिव शक्ति हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर आयोजित भक्ति जागरण में शामिल थे। जानकारी के अनुसार, गांव में शहनाज अख्तर द्वारा आयोजित भक्ति जागरण में गांव के अधिकतर लोग अपने घरों में ताला बंद कर शहनाज अख्तर को सुनने गए थे। रात लगभग 12 बजे जब जागरण समाप्त हुआ और लोग घर लौटे तब पता चला कि राजदीप साहू और कृष्णदेव महतो के घरों के ताले टूटे हुए थे। वहीं अंदर जाकर देखा तो अलमारी तोड़ी जा चुकी थी और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। राजदीप साहू ने बताया कि घर से 45 हजार रुपये नकद, दो सोने का कंगन, एक म...