रांची, मई 18 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड के बीडीओ ने शनिवार को तीन गांव के पांच लाभुकों को अबुआ आवास योजना से बने घर में गृह प्रवेश कराया गया। जिन लाभुको को गृह प्रवेश कराया गया उनमें ओरमांझी गांव की कौशल्या देवी, जयडीहा की सुकरी देवी, अंजू देवी, कलपति देवी और बारीडीह पंचायत के संतोष प्रजापति शामिल हैं। वहीं कई अन्य लाभुकों के आवास निर्माण का काम अंतिम चरण में है। उनका आवास बनने के बाद जल्द ही सभी का गृह प्रवेश कराया जाएगा। ओरमांझी के बीडीओ कामेश्वर बेदिया ने लाभुकों से आग्रह किया है कि जिनको अबुआ आवास मिला है सभी लोग जल्द आवास का निर्माण कार्य पूरा करें। मौके पर ओरमांझी के मुखिया दीपक बड़ाइक, पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी उप मुखिया संतोष गुप्ता, राजेश गुप्ता और शशि कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...