रांची, मार्च 10 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। एनएचएआई द्वारा एनएच 33 को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए अतिक्रमण कर दुकान बनानेवालों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। एनएचएआई द्वारा सोमवार को भी अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। अतिक्रमण हटाओ टीम ने मेदांता अस्पताल के पास सर्विस रोड पर फैली गंदगी और दुकानों को सर्विस रोड से हटाने का काम चालू रखा। हालांकि कुछ लोग समय मांग रहे थे कि दुकान हटा देंगे। इस दौरान इरबा के लोगों ने मांग की और कहा कि इरबा में सर्विस रोड पर मेदांता अस्पताल के पास एंबुलेंस सर्विस रोड पर खड़ी रहती है। इसके अतिरिक्त कई अन्य स्थानों पर सड़क जाम की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...