रांची, मई 26 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। भगवान बिरसा जैविक उद्यान में एक माह के अंदर नंदन वन रायपुर से एक जोड़ा शेर लाने का समझौता दोनों उद्यान के बीच हुआ है। केद्रीय चिड़िया घर प्राधिकरण (सीजेडए) ने भी दोनों के बीच हुई सहमति के आलोक में आदेश दे दिया है। सब कुड ठीक रहा तो एक शेर-शेरनी जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में लाए जाएंगे। इसके बदले में बिरसा जू एक जोड़ा साहिल, एक जोड़ा हायना और एक जोड़ा घड़ियाल देगा। ज्ञात हो कि बिरसा जू में वर्तमान में एक शेर शशांक है। इससे पहले जू में 15 अगस्त 2019 को एक जोड़ा शेर शंकरबाग चिड़ियाघर जूनागढ़ से लाया गया था जिसका नाम बीरू और जया था। वहीं भगवान बिरसा जैविक उद्यान में रायपुर के नंदन वन जू से एक जोड़ा शेर लाने के संबंध में जू के पशु चिकित्सक डॉ ओमप्रकाश साहू ने बताया कि सीजेडए के आदेश पर दोनों जू के बीच समझौता...