रांची, अगस्त 5 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन को पार्थिक शरीर को लेकर अंतिम यात्रा के लिए विधानसभा से जब रामगढ़ के नेमरा उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार के लिए जा रही थी उस समय ओरमांझी के शास्त्री चौक पर रोककर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि और माल्यार्पण का नेतृत्व शिवू सोरेन के साथी रहे पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने किया। मौके पर झामुमो, कांग्रेस, भाजपा, आजसू और जेएलएमके पार्टी के नेता सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। दिशोम गुरु का पार्थिव शरीर जिस वाहन में था उसके शास्त्री चौक पर रुकते ही लोगों की भीड़ लग गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा गाड़ी का दरवाजा खोलने पर पूर्व सांसद सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया। मौके पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, उप प्रमुख रिजवान अंसारी, जयगोविंद साहू, नागेश्वर महतो, साकिर अंसारी, अमर...