रांची, जुलाई 15 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। मंगलवार को माउंट कार्मेल स्कूल में कार्मेल डे मनाया गया। मुख्य अतिथि कार्मेल हाउस रांची के फादर मैथ्यू शामिल हुए। उन्होंने स्कूल के छात्राओं को कार्मेल डे की बधाई दी और स्कूल के छात्रों द्वारा फुटबॉल मैच में अच्छा प्रदर्शन करनेवाली टीमों को सम्मानित किया। इससे पहले स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर स्कूल के डायरेक्टर फादर दीपक, प्रिंसिपल सिस्टर टेसी, फादर पीटर मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्येंद्र कुमार, निश्चल परिहार, अशोक कुमार, अरुण कुमार, फिरोज, सुनील, दीपू सिंह, शिवशंकर दत्ता, पूजा कुमारी, राखी कुमारी, नेहा यादव और प्रियंका सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...