रांची, जून 3 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल मंगलवार को ओरमांझी पहुंचे। उन्होंने बीडीओ और मनरेगाकर्मियों के साथ मनरेगा योजना से लगाई गई आम की बागवानी को देखने के लिए चारू गांव गए। चारू में किसान द्वारा आम की बागवानी का निरीक्षण करने के बाद कहा कि मनरेगा योजना से की गई आम की बागवानी के लिए और बेहतर तरीका से काम करने की जरूरत है। इस योजना को लाभ अन्य किसानों को भी दिया जाए जिससे वे अपनी आमदनी बढ़ा सके। निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ बीडीओ कामेश्वर बेदिया, परियोजना पदाधिकारी रितुराज, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार दास और रंजीत वर्मा सहित अन्य मनरेगाकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...