रांची, जुलाई 8 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड के किसान हाई स्कूल कुच्चू में मंगलवार को खुशी क्लास का आयोजन लाइफ केयर और खुशी क्लास के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। खुशी क्लास का संचालन स्कूल के अरुण कुमार ने और अध्यक्षता नेवालाल महतो ने की। इससे पहले स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया। पौधा लगाने के बाद उसे बचाने का सामूहिक संकल्प दिलाया गया। मौके पर खुशी क्लास के संस्थापक सह संचालक मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि तनाव, डिप्रेशन, हाईपरटेंशन, आत्महत्या की प्रवृत्ति को समाज से खदेड़ देना है। सकारात्मक माहौल में घर के आंगन और स्वयं दिल में खुशी के दीप को जलाए रखना है। सकारात्मकता आपके आत्मबल और हौसले को बढ़ाती है। खुशी का मतलब सिर्फ यह नहीं है कि हमेशा हंसते ही रहें। खुशी आपके आत्मशक्ति में छिपी है। मौके पर स्कूल परिवार के सभी सदस्य और छात्र-छात्राए...