रांची, जुलाई 11 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड के उलातू गांव में स्थित महाकालेश्वर धाम में एक माह तक लगनेवाला श्रावणी मेला शुरू हुआ। मेला के लिए गुरुवार को कलश सह कावर यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए। मेला का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और संरक्षण अमरनाथ चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इससे पहले कलश सह कांवर यात्रा में शामिल होने के लिए सभी भगवान शंकर के भक्त शंकर चौक ओरमांझी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पास जमा हुए। वहां से सभी लोग कांवर और कलश लेकर बोल बम का जयकारा लगाते हुए छठ घाट डोमा नदी पहुंचकर जल भरकर भगवान शंकर को जल अर्पित किया। मौके पर अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र साही, रणधीर कुमार चौधरी, ललिता मेहता, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, अलखनाथ महतो, सरिता देवी, सत्यनारा...