रांची, अक्टूबर 10 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड में स्थित आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शुक्रवार को नए कंप्यूटर लैब का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष और पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने किया। इस लैब में एक साथ 60 छात्र काम कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से कंप्यूटर साइंस विभाग की ताकत बढ़ाएगी। यह लैब छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), मशीन लर्निंग और साइबर सुरक्षा जैसे खास क्षेत्रों में प्रशिक्षण और काम करने का मौका देगी। उद्घाटन समारोह में संस्थान के सचिव एसएन महतो, प्रतीक राज, प्राचार्य डॉ एन हरि बाबू, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार, साइबर सुरक्षा विभाग की प्रभारी विभागाध्यक्ष विनीता हिंज, सहायक विभागाध्यक्ष पूर्णिमा तिग्गा, सभी विभागों के प्रमुख और कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...