रांची, दिसम्बर 2 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। ओरमांझी अंचल और प्रखंड के समाजसेवियों ने मंगलवार को प्रखंड के चंद्रा गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल खिलाड़ी दिव्यानी लिंडा को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। दिव्यानी को सम्मान स्वरूप फुटबॉल किट का पूरा एक सेट और आवागमन के लिए एक इलेक्ट्रिक साइकिल भेंट की गई। दिव्यानी ने बताया कि गरीबी में खेलकूद करना उनके लिए मुश्किल था। उन्होंने ओरमांझी के सीओ के प्रयास से साइकिल और किट मिलने पर खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...