रांची, अक्टूबर 6 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। आश्विन पूर्णिमा के मौके पर लगने वाला ओरमांझी का ऐतिहासिक कुच्चू मेला मंगलवार को लगेगा। आयोजन समिति द्वारा मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था की गई है। मेले में बच्चों के लिए आधार दर्जन से अधिक झूले लगे हैं। वहीं दर्जनों केतारी (ईख) की दुकान सजी हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस वर्ष मेला में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू शामिल होंगे। प्रशासन ने मेले को सफल बनाने के लिए अपनी तैयारी कर ली है। आयोजन समिति से कहा गया है कि वह अपने कार्यकर्ताओं को भी सुरक्षा में लगाने का काम करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...