रांची, सितम्बर 29 -- रांची, संवाददाता। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित 2025-26 बी डिवीजन नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हुआ। डीएसएस ओरमांझी और साइक्लोन एफसी सामलौंग ने सत्र 2026-27 के सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के लिए क्वालीफाई किया। साइक्लोन सामलौंग ने जीता खिताब लटमा ग्राउंड में हुए फाइनल में साइक्लोन सामलौंग ने ओरमांझी को हराकर बी डिवीजन का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ओरमांझी ने स्टूडेंट क्लब पाहनटोली को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इधर, सुपर डिवीजन से इस बार इरबा और बड़ा घाघरा डोरंडा की टीमें रेलीगेट होकर बी डिवीजन में चली गईं। मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य जुनैद अनवर और झारखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव विनय सिन्हा दीपू ने विजेता सामलौंग और उपव...