रांची, जुलाई 5 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को मुर्हरम पर्व को लेकर ओरमांझी और और कुटे में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, बीडीओ कामेश्वर बेदिया और थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी शामिल हुए। फ्लैग मार्च ओरमांझी के शास्त्री चौक से हरचंडा गांव स्थित मुर्हरम मेला परिषद तक गया। वहीं कुटे में पांचा चौक से कुटे चौक होते हुए मेला स्थल तक गया। डीएसपी और बीडीओ ने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। यदि किसी तरह कि सूचना हो उसे प्रशासन को बताए। फ्लैग मार्च में ओरमांझी और सिकिदिरी थाना की पुलिस शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...