रांची, नवम्बर 4 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। ओरमांझी अंचल कार्यालय में मंगलवार को जमीन से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर विशेष शिविर सह जनता दरबार का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न गांवों से आए 60 से अधिक लोगों ने अपने-अपने भूमि संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। अधिकांश मामले ऑनलाइन पंजी सुधार से जुड़े रहे। इसके अलावा राशिद कटाने, मोटेशन, वन भूमि अधिकार और जमीन खरीद आदेश से संबंधित आवेदन भी आए। जल्द समाधान की दिशा में काम करते हुए अंचल अधिकारी उज्जवल सोरेन ने वर्षों से लंबित पड़े चंद्रा गांव निवासी मनोज मुंडा के 10.6 एकड़ जमीन का ऑनलाइन जमाबंदी सक्रिय कराया। मनोज की जमीन का पंजी टू फटा होने के कारण ऑनलाइन जमाबंदी में समस्या उत्पन्न हो रही थी और इस पर कई लोगों की नजर भी थी। ऑनलाइन जमाबंदी चालू होने के साथ ही जमीन का रसीद भी काट दिया गया। मनोज मुंडा ...