हजारीबाग, जून 18 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के ओरपरता में बारिश से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश का पानी गांव की कच्ची सड़क पर जमा हो गया है। इससे सड़क कीचड़मय होने से आंगनबाड़ी केंद्र आने-जानेवाली महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क पर नाली नहीं रहने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी भर जाता है। इस कारण सड़क पर कीचड़ एवं जलजमाव हो जाता है। इससे स्कूली बच्चों और गांव से बाजार जाने आने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने अपनी परेशानी पंचायत के मुखिया, बीडीओ और विधायक को भी बतायी है और गांव के कच्ची सड़क की जगह नाली युक्त पक्की बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...