बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता खेतों में बोआई के लिए किसान परेशान है। किसी समिति में खाद नहीं है तो कहीं निर्धारित से अधिक पैसे वसूले जा रहे है। कही पर सचिव के नियमित उपस्थित न होने से खाद वितरण में धांधली का शिकार किसान बन रहे हैं। सिंहपुर व ओरन सहकारी समिति का चार्ज लिए सचिव आए दिन गायब रहते हैं। किसान अनिल कुमार, अशोक सिंह, पप्पू सिंह, प्रेमनरायन तिवारी आदि का कहना है कि ओरन व सिंहपुर समिति का चार्ज सचिव विनोद कुमार के पास है जो महीने में एक आध बार ही आते हैं। सिंहपुर में तैनात लिपिक एक-एक किसान को 20 -20 बोरी डीएपी बढ़े रेट पर दे रहा है। भाजपा के ओरन मंडल अध्यक्ष मार्तंडप्रताप द्विवेदी ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी कालाबाजारी करा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि कालाबाजारी की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व एसडीएम से करने पर आज तक...