बोकारो, जून 3 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। श्रीश्री चड़क पूजा समिति ओरदाना के तत्वावधान में रविवार की रात्रि में ओरदाना गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में पारंपरिक मंडा मेले का आयोजन किया गया। इससे पूर्व पहान की ओर से पारंपरिक झारखंडी रीति-रिवाजों से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख संवृद्धि की कामना की गई। इस दौरान शिवभक्तों ने दहकते अंगारों पर चलकर और बनस झूला पर झूलकर शिव आस्था का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। ओरदाना में आयोजित चड़क पूजा के मौके पर भव्य मेला का आयोजन किया गया। मेला में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने जमकर मेला का आनंद उठाया और मन पसंद सामानों की खरीदारी करते हुए एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। इसके पूर्व सूबे के पेयजल एवं स्...