बोकारो, अक्टूबर 7 -- पेटरवार। प्रखंड के ओरदाना पंचायत स्थित आदिवासी बाहुल्य गांव भदवाजारा में मनरेगा योजना के तहत बिरसा हरित बागवानी से आज भदवा जारा गांव आम के पौधों से लहलहा रही है, जो पूरे राज्य में चर्चा का एक विषय नही, बल्कि झारखंड का एक गौरव बन गया है। यही कारण है कि झारखंड के राज्यपाल को भी इस स्थान का निरीक्षण करना पड़ा। बीते वर्ष के 15 अगस्त को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ओरदाना की धरती पर आकर इस कार्यक्रम को एक नई ऊर्जा प्रदान की, जिसके कारण भदवा जारा गांव की दशा और दिशा ही बदल कर रख दी। लाभुकों ने आम बागवानी के साथ- साथ अन्य मौसमी फसलों का उत्पादन कर आय के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का गौरव प्राप्त किया। भदवा जारा के एक ही स्थान पर 56 एकड़ भूमि पर 6272 आम के पौधे लगें हुए है। पूर्व बीडीओ की पहल पर योजना हुई थी शुरू: पेट...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.