बोकारो, अक्टूबर 4 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के ओरदाना पंचायत के आदिवासी बाहुल्य भदवा जारा नामक स्थान पर बिरसा मुंडा आम बागवानी के तहत लाभुकों के 56 एकड़ बंजर भूमि पर लगाये आम बागवानी और मनरेगा पार्क का निरीक्षण शनिवार को बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। अधिकारियों ने भदवा जारा में आय वृद्धि को लेकर 56 एकड़ भूमि पर लगाये गए आम बागवानी सहित मनरेगा पार्क में तालाब, कुंआ, अमृत सरोवर,डोभा, जलकुंड, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में लाभुकों से बात चीत भी की। अधिकारियों ने 56 एकड़ भूमि पर विभिन्न किस्मों के आम के वृक्ष, आंतरिक कच्ची सड़कों का निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट्स की स्थापना, मिश्रित कृषि कार्य का जायजा लिया। बता दे ...